केजरीवाल ने किया नई बंदिशों का ऐलान, बोले- मार्केट में भीड़ दिखी तो होंगी बंद

0
367

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को ल लागू कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert) जारी हो गया है. जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए GRAP तैयार किया था. इसके तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बंद रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर चीजें स्पष्ट की गई थीं.

बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 653 मामले सामने आए हैं. इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2021 में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए GRAP तैयार किया था. इसके तहत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बंद रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर चीजें स्पष्ट की गई थीं.