चंडीगढ़। कांग्रेस छोडऩे वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी का एलान कर दिया है। उनकी पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टीÓ है। याद रहे कि आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ दिया था। वे इनदिनों तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू आए हुए हैं। बताया गया है कि नई बनी पार्टी की विचारधारा अपने नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं। पार्टी का एजेंडा भी पहले ही जारी हो चुका है जिसमें जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, भूमि व नौकरियों के अधिकार स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित करने के लिए संघर्ष जारी रखना आदि शामिल है।