पंचकूला: यहां माता मनसादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के पांचवें दिन विधानसभा हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने परिवार सहित माथा टेका और हवन में हिस्सा लिया।
गुप्ता ने माता के दरबार में प्रदेश खासकर पंचकूलावासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। मंदिर की ओर से गुपता का सम्मान भी किया गया।
चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने भी परिवार समेत माथा टेका और हवन में शामिल हुए।