चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व लोकल एमएलए ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को विधानसभा सचिवालय में मीटिंग बुलाकर एचएसवीपी द्वारा पंचकूला में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करी। इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे झुग्गीवासी परिवार जिन्हें पुनर्वास स्कीम के तहत एडजस्ट किया जाना है, के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। गुप्ता ने पूछा कि एचएसवीपी के पास पात्र झुग्गीवासी परिवारों के पुनर्वास के लिए क्या अपडेट है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने गुप्ता को जानकारी दी। इसी तरह अन्य विकास कार्यों के बारे में पूछा गया और गुप्ता ने जोर दिया कि समय रहते उच्च गुणवत्ता के साथ काम कंप्लीट किए जाएं।