चंडीगढ़ सेक्टर 43 में सोमवार को एक जिम में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। जिम में घुसने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से शीशा तोड़ा गया। जिस समय आग लगी, उस समय काफी लोग जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। आग लगने से जिम की कई मशीनें जलकर राख हो गई हैं। आग से उठे धुएं के कारण दमकल कर्मी सीढ़ियों से अंदर नहीं घुस सके। इसके बाद जिम के दोनों तरफ सीढ़ी और हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से फायरमैन एक्स से शीशे तोड़े गए। आग पर काबू पा लिया गया है।