चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीरवार को मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ में मीडिया वेलबींग एसोशिएशन की ओर से १५१ पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये के टर्म इंश्योंरेन्स के सर्टिफिकेट की प्रतियां जारी कीं। इस मौके पर उन्होंने अपने एच्छिक कोष से एसोसिएशन को २१ लाख रूपए की ग्रांट देने का एलान भी किया।
कार्यक््रम की अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने की। इस मौके पर डीपीआर डा. अमित अग्रवाल, पब्लिक रिलेशंस व सूचना विभाग में सलाहकार तरुण भंडारी भी मौजूद थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने बताया कि इससे पहले १०१ पत्रकारों को दुघटना/मृत्यु बीमा कवर भी दिया जा चुका और उसके एवज में कभी किसी से कोई पैसा नहीं लिया। कार्यक््रम में पत्रकारिता में लंबे समय से भूमिका निभा रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को तीन अवार्ड भी प्रदान किए गए। जिनमें अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड —नवीन मल्होत्रा (कैथल) को, पत्रकारिता रत्न अवार्ड-सुमन भटनागर(अम्बाला) को और पत्रकारिता अलंकार-जगदीश त्यागी(सोनीपत) को दिया गया। धरणी ने पत्रकारों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहरलाल को कुछ मांगे बताते हुए ज्ञापन भी दिया।