Tuesday, November 5, 2024
Home Uncategorized जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी हो जाएगा महंगा

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी हो जाएगा महंगा

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी महंगा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क यातायात व राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम की नई राशि की अधिसूचना जारी की है जिसके मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के मोटर वाहनों के लिए बीमा करवाना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। हालांकि, 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता के मोटर वाहनों की प्रीमियम में मामूली कमी की गई है। अभी तक थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) तय करता रहा है लेकिन इस साल से यह काम केंद्र सरकार कर रही है। कोविड की वजह से सरकार ने दो वर्षों तक थर्ड पार्टी प्रीमियम राशि बढ़ाने की इजाजत नहीं दी थी। वैसे कंपनियों का कहना है कि उनकी उम्मीद से कम वृद्धि की गई है। यह वृद्धि वर्ष 2020-21 से लागू होगी।

नए नियम के मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि को 2072 रुपये से बढ़ा कर 2094 रुपये कर दी गई है। इसी तरह से 1000 सीसी से 1500 सीसी क्षमता के कारों के लिए यह राशि 3221 रुपये से बढ़ा कर 3416 रुपये कर दी गई है। जबकि 1500 सीसी क्षमता से ज्यादा के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि 7897 रुपये से घटा कर 7890 रुपये करने का फैसला किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए बात करें तो 150 सीसी से 350 सीसी तक के लिए उक्त राशि 1,366 रुपये होगी जबकि 350 सीसी से ज्यादा के वाहनों के लिए 2,804 रुपये होगी।

- Advertisment -

Most Popular

पीएम मोदी की उपस्थिति में सीएम नायब सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली शपथ

पंचकूला: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन...

पंचकूला से कांग्रेस के चंद्रमोहन 1976 वोट से चुनाव जीते

पंचकूला। पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के ज्ञानचंद गुप्ता को क्लोज़ मार्जिन से हराया है।...

NEET PG एग्‍जाम 11 अगस्त को

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की शुक्रवार को नई डेट जारी कर दी है। ये एग्जाम अब...

दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, कीमत 95,000 रुपए

बजाज ऑटो ने शुक्रवार को दुनिया की पहली CNG बाइक 'बजाज फ्रीडम 125' लॉन्च की। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच...