Saturday, February 15, 2025
Home Uncategorized जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी हो जाएगा महंगा

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी हो जाएगा महंगा

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी महंगा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क यातायात व राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम की नई राशि की अधिसूचना जारी की है जिसके मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के मोटर वाहनों के लिए बीमा करवाना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। हालांकि, 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता के मोटर वाहनों की प्रीमियम में मामूली कमी की गई है। अभी तक थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) तय करता रहा है लेकिन इस साल से यह काम केंद्र सरकार कर रही है। कोविड की वजह से सरकार ने दो वर्षों तक थर्ड पार्टी प्रीमियम राशि बढ़ाने की इजाजत नहीं दी थी। वैसे कंपनियों का कहना है कि उनकी उम्मीद से कम वृद्धि की गई है। यह वृद्धि वर्ष 2020-21 से लागू होगी।

नए नियम के मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि को 2072 रुपये से बढ़ा कर 2094 रुपये कर दी गई है। इसी तरह से 1000 सीसी से 1500 सीसी क्षमता के कारों के लिए यह राशि 3221 रुपये से बढ़ा कर 3416 रुपये कर दी गई है। जबकि 1500 सीसी क्षमता से ज्यादा के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि 7897 रुपये से घटा कर 7890 रुपये करने का फैसला किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए बात करें तो 150 सीसी से 350 सीसी तक के लिए उक्त राशि 1,366 रुपये होगी जबकि 350 सीसी से ज्यादा के वाहनों के लिए 2,804 रुपये होगी।

- Advertisment -

Most Popular

पानी का प्रैशर कम रहेगा तीन दिन

पंचकूला। एचएसवीपी के सेक्टर-25 स्थित वाटर वर्क्स के स्टोरेज टैंक की सफाई होने जा रही है। इस कारण से इस वाटर वर्क्स से जुड़े...

CM नायब सिंह सैनी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे

पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे।

GST काउंसिल की कल जैसलमेर में बैठक, इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट का मिलेगा तोहफा, ये सामान हो सकते हैं महंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। इस बैठक में कई अहम ​ऐलान...

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का निधन, कल सुबह 8 से 2 बजे तक तेजा खेड़ा फार्म पर अंतिम दर्शन, 3 बजे दी...

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया। गुरुग्राम मेदांता में उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें सांस...