17.9 C
Chandigarh
Friday, December 1, 2023

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी हो जाएगा महंगा

जून, 2022 से वाहनों का बीमा करवाना भी महंगा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क यातायात व राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम की नई राशि की अधिसूचना जारी की है जिसके मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के मोटर वाहनों के लिए बीमा करवाना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा। हालांकि, 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता के मोटर वाहनों की प्रीमियम में मामूली कमी की गई है। अभी तक थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) तय करता रहा है लेकिन इस साल से यह काम केंद्र सरकार कर रही है। कोविड की वजह से सरकार ने दो वर्षों तक थर्ड पार्टी प्रीमियम राशि बढ़ाने की इजाजत नहीं दी थी। वैसे कंपनियों का कहना है कि उनकी उम्मीद से कम वृद्धि की गई है। यह वृद्धि वर्ष 2020-21 से लागू होगी।

नए नियम के मुताबिक 1000 सीसी क्षमता के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि को 2072 रुपये से बढ़ा कर 2094 रुपये कर दी गई है। इसी तरह से 1000 सीसी से 1500 सीसी क्षमता के कारों के लिए यह राशि 3221 रुपये से बढ़ा कर 3416 रुपये कर दी गई है। जबकि 1500 सीसी क्षमता से ज्यादा के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि 7897 रुपये से घटा कर 7890 रुपये करने का फैसला किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए बात करें तो 150 सीसी से 350 सीसी तक के लिए उक्त राशि 1,366 रुपये होगी जबकि 350 सीसी से ज्यादा के वाहनों के लिए 2,804 रुपये होगी।

- Advertisement -

Latest Articles

वाहन थोड़ा ध्यान से चलाएं, मौसम ने ली है करवट

चंडीगढ़: पंजाब और चंडीगढ़ में सोमवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले रखी है। सो वाहन चालक थोड़ा संभल कर चलें क्योंकि...

Bigg Boss 17 के वीकेंड टाइम में हुआ बदलाव

चंडीगढ़: सलमान खान होस्टेड टीवी का अब तक का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस- सीज़न 17 इन दिनों काफी चर्चा में है। अब...

कोराना काल में दर्ज 8275 एफआईआर कैंसिल होंगी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में कहा कि कोरोना के वक्त में दर्ज की गई 8275 एफआईआर वापस होंगी।...

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने समीक्षा करी पंचकूला में एचएसवीपी के कामों की

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व लोकल एमएलए ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार को विधानसभा सचिवालय में मीटिंग बुलाकर एचएसवीपी द्वारा पंचकूला में कराए जा...

एयर इंडिया की मोहाली एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट्स अब कम मिलेंगी

चंडीगढ़: चंडीगढ़-मोहाली एयरपोर्ट जिसे आफिशियली शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम से जाना जाता है, से अब शारजाह जाने वाली फ्लाइट बंद होने वाली...

You cannot copy content of this page