चंडीगढ़: यहां मॉडल जेल बुड़ैल की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होने जा रही है ताकि न तो जेल ब्रेक जैसी घटनाएं हो सकें और न ही किसी तरह की असुरक्षा झेलनी पड़े। बता दें कि बुड़ैल जेल देश की पहली ऐसी जेल बनने जा रही है जहां अंडर व्हीकल स्क्रैर लगेंगे। यानी जेल कैंपस में आने वाले हरेक वाहन की स्कैनिंग हो सकेगी जिसे उस वाहन में छिपाए गए बम या अन्य विस्फोटक का पता लगाया जा सकेगा।
इसके अलावा जेल के बाहर सीआरपीएफ की कंपनी लगाने , दीवारों पर बेस्ट गुणवत्ता के कैमरे लगाने समेत और कई तरह के उपाय किए जाने प्रस्तावित हैँ जिनकी जानकारी सक्षम अथारिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार हो रहा है। बताय गया कि जेल का भीतरी कैंपस करीब 3 किलो मीटर लंबा है।