पंचकूला – HSVP की पीरमुछल्ला में सेक्टर 20 – 21 से आगे 24 – 26 चौंक तक बनी नई एप्रोच और घग्गर पुल पर आवाजाही सड़क की रीकार्पेटिंग का काम चलने की वजह से बुधवार 9 अप्रैल और वीरवार 10 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक बंद रहेगी। सड़क का काम करवा रहे अधिकारीयों ने बताया की BC (बिटुमन कंक्रीट) का फाइनल कोट किया जा रहा है और साथ-साथ ट्रैफिक चलने के कारण सड़क हादसे होने का डर बना रहता है। इसलिए 2 दिन के लिए पीरमुछल्ला साइड और सेक्टर 24 – 26 के चौंक साइड से सड़क पर आना जाना सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इन दो दिनों में लोगों को पुराने रूटों जैसा कि इस सड़क पर आवाजाही शुरू होने से पहले था, के रास्ते ही आना जाना पड़ेगा। ये व्यवस्था बहुत मजबूरी में मात्र दो दिनों के लिए ही की गई और इसके लिए आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है।


