पंचकूला। सालों पुरानी सरकारी फपइलों में फंसी पंचकूला में मेडिकल कालेज की घोषणा पर आज सोमवार को अम्ल हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-३२ में ३० एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनने वाले मेडिकल कालेज व अस्पताल का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे। इनके अलावा विभिन्न विभागों के आला प्रशसनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कालेज को एचएसवीपी बनाएगा और पहले चरण के लिए पांच सौ करोड़ रूपए रखे गए हैं। आगे करीब तीन सौ करोड़ और खर्च हो सकते हैं। इसी के साथ ही हरियाणा में अब सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र के मेडिकल कालेज २९ हो जाएंगे। निकट भविष्य में जगाधरी और पलवल में भी मेडिकल कालेज बनेगा और इनके लिए जमीन तय कर ली गई है। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस की २१८५ सीटें अभी हैं जो आगे चलकर ३५सौ हो जाएंगी। लिहाजा हरियाणा में डाक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी।


