सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी पदाधिकारियों, विधायकों और पार्षदों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आगे की रणनीति पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं का जोश हाई करने का मंत्र भी दिया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान संदीप पाठक से यह जानने की कोशिश की है कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और सरकार कैसे चलेगी? आम आदमी पार्टी ने बैठक में आज एक खास रणनीति बनाई है.