देश भर में साइबरों ठगों का जाल फैला हुआ है। आए दिन साइबर ठगी की नई -नई घटना सामने आती रहती हैं। लिहाजा सतर्क रहने की जरुरत है। ताजा मामला देहरादून में सामने आया है। जिसे पढऩे के बाद आप क्यूआर कोड से पेमेंट करते वक्त एक नहीं, हजार बार सोचेंगे।
जानकारी के अनुसार, पुरानी वाशिंग मशीन को ऑनलाइन बेचने के चक्कर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिए हैं। वहीं दूसरी ओर एक युवती को गूगल से एसबीआइ कस्टमर केयर का नंबर लेना महंगा पड़ा और वह 49 हजार रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गई। देहरादून के सुभाषनगर ने क्लेमेनटाउन थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वाशिंग मशीन बिक्री के लिए पोस्ट डाली थी। उनके फोन पर बीते 18 जनवरी को एक काल आई। काल करने वाले ने फोन पर मशीन खरीदने की डील की।
उसने ऑनलाइन पेमेंट के लिए उनके मोबाइल पर एक बार कोड भेजा। जब उन्होंने इस कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से अलग-अलग टांजेक्शन से 99 हजार रुपये कट गए।