चंडीगढ़: कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके घर पर खरड़ में मुलाकात की। दोनों में मीटिंग का एजेंडा तो अब तक सामने नहीं आया पर चर्चा राजनीतिक तौर पर ये भी रही कि चन्नी कांग्रेस में खुद को इग्रोर फील कर रहे और कभी भी पार्टी बदलने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि पार्टी बदलने की चर्चा की अब तक चन्नी या परिवार की ओर से पुष्टि नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार, शशि थरूर और चन्नी ने जहां पंजाब के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की, वहीं चन्नी ने अपने पीएचडी के थीसिस के बारे में भी बताया। थीसिस का विषय भी कांग्रेस पार्टी ही से जुड़ा है। थरूर ने इस मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं।