पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब इंजीनियरिंग काॅलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से बनाए गए क्राइम सीन का मुआयना किया। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा, राज्यसभा सांसद सतनाम संधू , डीजीपी सुरेंद्र यादव, एसएसपी कंवरजीत कौर व अन्य उपस्थित रहे।
एक जुलाई को लागू किए गए थे नए आपराधिक कानून
एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 को लागू किया गया था। इनको अच्छी तरह से लागू करने के लिए अमित शाह ने चंडीगढ़ पुलिस की प्रशंसा भी की थी। अब प्रधानमंत्री समीक्षा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं।