चंडीगढ़। पतंजलि समूह की 5 कंपनियों के लिए आईपीओ लाने की तैयारी है। जानकारी मिली है कि ग्रुप की ओर से बाबा रामदेव अगले 5 सालों में 5 नए आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। आईपीओ लाने का मकसद पतंजलि ग्रुप को कार्पोरेट स्वरूप प्रदान करते हुए बाजार की मजबूत इकाई के रूप में स्थापित करना है। इसका ऐलान बाबा रामदेव आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कर सकते हैं।
पतंजलि ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्वामी रामदेव 16 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। स्वामी रामदेव पतंजलि समूह के विजन और मिशन 2027 की रूपरेखा के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे। वह भारत को आत्मनिर्भर बनाने में पतंजलि समूह के योगदान और अगले 5 वर्षोँ के लिए 5 प्रमुख प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के बारे में बताएंगे।