Friday, February 14, 2025
Home Uncategorized महेशपुर से भी बड़ा अंडरपास बनेगा पंचकूला सेक्टर-12/12ए और 20/21 रोड...

महेशपुर से भी बड़ा अंडरपास बनेगा पंचकूला सेक्टर-12/12ए और 20/21 रोड वाला, पीआर-7 का पार्ट बनेगा ये लिंक

पंचकूला। इंतजार खत्म हुआ। एनएचएआई ने सेक्टर-12/12ए और 20/21 की डिवाइडिंग रोड्स को जीरकपुर-परवाणू हाइवे (एनएच-5) के नीचे से सीधा लिंक देने के प्रोजेक्ट पर भी काम करना शुरू कर दिया है। देखिए तस्वीर-जो दो अंडरपास (आने-जाने के लिए अलग-अलग) बनने हैें, उसके रास्ते में आने वाले पेड़ काटने की शुरूआत कर दी गई है।
भारत सरकार और हरियाणा सरकार के साझे प्रोजेक्ट की लागत 52 करोड़ से ज्यादा है जिसमें से 75 प्रतिशत रकम भारत सरकार, एनएचएआई के जरिए खर्च करेगी बाकी हरियाणा सरकार देगी। जो दो अंडरपास बनने, उनकी लागत तो ३४ करोड़ आएगी, बाकी रकम यूटिलिटीज की शिफ्टिंग/इंस्टालेशन पर खर्च होनी है।

बनने जा रहे दोनों अंडरपास महेशपुर की तर्ज पर ही बनेंगे यानी ट्रैफिक हाइवे के नीचे से आएगा-जाएगा, लेकिन खास बात ये है कि इनके साइज महेशपुर से कुछ बड़े होंगे। जानकारी के अनुसार दोनों अंडरपास 60-60 मीटर के होंगे और इसकी वजह 12/12ए और 20/21 की सड़क का गमाडा के पीआर-7 प्रोजेक्ट का पार्ट होना है। लिहाजा अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई महेशपुर की तुलना में ज्यादा बड़ी ली जा रही ताकि हैवी ट्रैफिक भी आसानी से आ जा सके।
एनएचएआई आफिस के अनुसार कृषि भवन के साथ लगते सेक्टर-21 के मैंगों गार्डन के तकरीबन 40-50 पेड़ नई बनने जा रही सड़क के दायरे में आएंगे, सो काटे जाएंगे। सारा प्रोजेक्ट कम्पलीट होने में 1 साल तक का समय लग जाएगा, लेकिन इसका फायदा पंचकूलावासियों को बहुत ज्यादा होगा।

34 करोड़ रूपए की लागत से 12/12ए और 20/21 की रोड को जीरकपुर-परवाणु हाईवे (एनएच-5) बनने जा रहा ये आने-जाने के लिए अलग-अलग अंडरपास, गमाडा (ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पीआर-7 कारिडोर का पार्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट पर पर सिर्फ पंचकूला और जीरकपुर एरिया में ही काम बाकी है।

पीआर-7 कारिडोर के तहत खरड़-मोहाली-चंडीगढ़-पंचकूला-जीरकपुर के बीच एक ऐसी रोड का लिंक होगा जिसे जब चाहे किसी बड़ी इमरजेंसी के लिए चंद सेकंड्स में रूटीन के ट्रैफिक से खाली कराया जा सकेगा।

- Advertisment -

Most Popular

पानी का प्रैशर कम रहेगा तीन दिन

पंचकूला। एचएसवीपी के सेक्टर-25 स्थित वाटर वर्क्स के स्टोरेज टैंक की सफाई होने जा रही है। इस कारण से इस वाटर वर्क्स से जुड़े...

CM नायब सिंह सैनी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे

पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर नाडा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे।

GST काउंसिल की कल जैसलमेर में बैठक, इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट का मिलेगा तोहफा, ये सामान हो सकते हैं महंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। इस बैठक में कई अहम ​ऐलान...

हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला का निधन, कल सुबह 8 से 2 बजे तक तेजा खेड़ा फार्म पर अंतिम दर्शन, 3 बजे दी...

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया। गुरुग्राम मेदांता में उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें सांस...