चंडीगढ़: हरियाणा के ट्रांस्पोर्ट बेड़े में 70 नई मिनी बसें ऐड होने जा रही हैं। जाहिर है कि इन बसों के सड़कों पर उतरने के बाद प्रदेश में हज़ारों लोगों को रोजाना आवागमन में फायदा मिलेगा। इन बसों की रवानगी का रस्मी कार्यक्रम पंचकूला के रेड बिशप टूरिस्ट कांप्लैक्स में शाम ४ बजे होगा जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, परिवहन महकमे के आला अफसर और लोकल जनप्रतिनिधि भी शरीक होंगे। अब देखने वाली बात ये है कि इन 70 बसों में से पंचकूला को कितनी मिलती हैं।