वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में होगी। इस बैठक में कई अहम ऐलान हो सकते हैं। सबसे पहला ऐलान, इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी छूट का तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा महंगी कलाई घड़ियों, जूतों और परिधानों पर टैक्स की दर बढ़ाने तथा अहितकर वस्तुओं के लिए अलग से 35 प्रतिशत टैक्स स्लैब लाने पर विचार कर सकती है। 55वीं बैठक में करीब 148 वस्तुओं में दर फेरबदल पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, विमानन उद्योग की परिचालन लागत के एक प्रमुख घटक एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। स्विगी और जोमैटो जैसे खाद्य वितरण मंचों पर जीएसटी दर को वर्तमान 18% (आईटीसी के साथ) से घटाकर पांच प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) करने का प्रस्ताव है।