पंचकूला। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार की सुबह यहां एमडीसी स्थित गांधी कालोनी से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। उन्होंने कस्सी से सफाई भी की और बरसात में उग आए ऊंचे घास व झाड़-झंखाड़ की मशीन चलाकर सफाई भी की।
इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल और निगम के कमिश्रर धर्मवीर सिंह समेत कई अधिकारी व निगम पार्षद भी मौजूद थे। गुप्ता ने शहर को अगले पंद्रह दिन में पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाने का आह्वान किया।