चंडीगढ़। मंगलवार की सुबह फर्नीचर मार्केट चंडीगढ़ के दुकानदारों के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आई। मार्केट में बड़ी आग लगी और बहुत सी दुकानें खाक हो गई हैं। आग भड़कने की मुख्य वजह यही है कि लगभग हरेक दुकान में ज्वलनशील सामान रखा रहता है। फायर ब्रिेड की कई गाडिय़ां व अफसर मौके पर पंहुचे हुए हैं। अभी आग लगने के कारण और नुक्सान का जायजा नहीं मिल पाया। बता दें कि इसी मार्केट में पहले भी बड़ी आग लग चुकी है।