चंडीगढ़: आने वाले दो महीने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए चुनौती से कम नहीं। वजह फेस्टिवल सीज़न आने वाला और पार्किँग के लिए जगह नहीं मिलती। हालांकि प्राब्लम तो बीते काफी अर्से से चल रही, अब बढ़ती जा रही क्योंकि व्हीकल्स बढ़ रहे हैं। मसला ये है कि दुुकानदार कमाई के लिए आर्डर दे रहे और मॉल स्टाक कर रहे क्योंकि अब १९ सितंबर गणेष चतुर्थी से लकर आगे नवंबर अंत तक बहुत से त्यौहार है पर पार्किंग के लिए मार्केटों में जगह का टोटा है। सोचना ये है कि पार्किंग प्राब्लम से निपटना कैसे है क्योंकि ग्राहक तो आएगा पर वाहन कहां खड़े करेगा? सड़क पर खड़े करे तो पुलिस उठाकर ले जाती या चालान करती है। पार्किंग एरियाज़ की हालत ये है कि पर्ची तो काट दी जाती अंदर जगह नहीं मिलती। यानी कमाई तो कर रहे पर सुविधा नहीं। ऐसा ज्यादातर एरियाज़ में हो रहा है। खासकर वीकेंड पर।


