खनन माफिया पिछले कई सालों से सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसी माफिए ने मंगलवार को हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी की जान ले ली। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस पार्टी अवैध खनन को चेक करने गई थी और वहीं डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ा दिया गया जिसने मौके पर ही डीएसपी को कुचल दिया। ये दर्दनाक घटना नूंह में तावड़ू थाना क्षेत्र में हुई है। आला पुलिस आफिसर मौके पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि खनन का मसला न केवल सरकार के लिए राजस्व आय बल्कि पर्यावरण से जुड़ा भी रहता है।