चंडीगढ़: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट आऊट कर दिया। इस साल कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में ओवरऑल रिजल्ट प्रतिशत पांच प्रतिशत नीचे है।
जानकारी के अनुसार, पिछले साल 14 लाख 44 हज़ार 341 बच्चे परीक्षा में बैठे और रिजल्ट 92.71 प्रतिशत था। इस साल 16 लाख 80 हज़ार 256 बच्चे परीक्षा में बैठे और रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है।
इस साल के रिजल्ट में 90.68 प्रतिशत लड़कियां और 84.67 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। यानी लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01 प्रतिशत आगे हैं।


