चंडीगढ़: सलमान खान होस्टेड टीवी का अब तक का सबसे बड़ा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस- सीज़न 17 इन दिनों काफी चर्चा में है। अब इस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बिग बॉस के वीकेंड टाइम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आप अपने फेवरेट शो को वीकेंड में उसके निर्धारित समय यानी 9 बजे नहीं देख पाएंगे। जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 17 को लेकर नई खबर सामने आ रही है। इसके टाइम में बदलाव 2 दिसंबर से लागू किया जाएगा। अब दर्शक हर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को 9 बजे की जगह 9.30 पर देख पाएंगे। ये शो पहले दिन से ही टीआरपी में अपनी पकड़ बनाए हुए है।