चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट मोहाली जाने के लिए चंडीगढ़ की तरफ से जाने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। आने वाले समय में वैकल्पिक रूट भी मिलने जा रहा है। इससे ट्रैफिक में फंसकर परेशान होने का झंझट नहीं रहेगा। दूरी भी काफी ज्यादा कम हो जाएगी। टाइम बचेगा सो अलग।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ प्रशासन काफी अर्से से चंडीगढ़ से शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट मोहाली का डिस्टेंस कम करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अतिरिक्त जगह मांग रहा था। अब वो मसला हल हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी चंडीगढ़ प्रशासन को एक किलोमीटर की जगह देने को तैयार हो गई है। इससे चंडीगढ़ से इंटरनैशनल एयरपोर्ट मोहाली तक नए वैकल्पिक रूट बनाने का रास्ता साफ हो गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो चंडीगढ़ से हवाई अड्डे की दूरी तकरीबन 11 किलोमीटर से कम होकर मात्र तीन से साढ़े तीन किलोमीटर तक ही रह जाएगी। इससे चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल समेत अन्य राज्यों से चंडीगढ़ एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उधर, पंचकूला की तरफ भी पीरमुछल्ला के रास्ते सड़क बन रही जो पीआर-7 का पार्ट बनेगी और अगले दो-तीन साल में इंटरनैशनल एयरपोर्ट मोहाली को सीधा लिंक देगी। तब पंचकूला साइड से इंटरनैशनल एयरपोर्ट मोहाली जाने के लिए ज्यादातर लोग नया रास्ता ही इस्तेमाल लाएंगे।


