चंडीगढ़: लंबी जद्दोजहद के बाद तय हो गया है कि चंडीगढ़ मेयर के लिए मतदान/चुनाव 30 जनवरी को सुबह १० बजे होंगे। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने आप और कांग्रेस की याचिका मंजूर करते हुए कहा कि पार्षदों के साथ समर्थक या बाहरी राज्य की सुरक्षा नहीं होगी। मतदान चंडीगढ़ पुलिस की निगरानी में होगा। गौरतलब है कि डीसी चंडीगढ़ के ६ फरवरी को चुनाव करवाने के आदेश को चुनौती देते हुए आप व कांग्रेस के गठबंधन से मेयर पद के दावेदार कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में दलील दी गई थी कि डीसी को यह अधिकार ही नहीं है कि वह एक बार चुनाव के लिए बैठक की तारीख तय होने के बाद इस प्रक्रिया में दखल दे सके।


