पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former CM Capt Amarinder Singh), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच आगामी पंजाब चुनाव को लेकर भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत की संभावना है. बता दें पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में कुल 117 सीटें हैं. एक ओर जहां वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के अनुभव से निर्वाचन क्षेत्रों को समझने में मदद मिलेगी तो वहीं कैप्टन ज्यादा सौदेबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. नेताओं का गठबंधन में सीटों का बड़ा हिस्सा भाजपा को जाएगा.