चंडीगढ़। जेलों में मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल की शिकायतें मिलती रहती हैं। क्या पंजाब ओर कया हरियाणा। यहां तक की दिल्ली की तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई द्वारा अपने गैंग को चलाने की बात तक की जा रही है। ऐसे में पुलिस ओर जेल विभाग तो मोबाइल फोन्स पकडऩे की कोशिश करता ही रहता अब विदेशी कुत्तों की मदद लेने की भी जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार, अब पंजाब की जेलों में प्रशिक्षित विदेशी कुत्तों की तैनाती की जाएगी। ये कुत्ते जेल की कोठरियों में सूंघ कर बता देंगे कि मोबाइल फोन कहां रखा गया है। जेल विभाग ने लुधियाना जेल से इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। लुधियाना सेंट्रल जेल में चार विदेशी कुत्तों की तैनाती की गई है। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने विशेष मुहिम चला रखी है। इसके तहत जेलों में तलाशी के साथ गैंगस्टरों के सफाए व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कमर कसी गई है।