हिमाचल प्रदेश परवाणु के पास (TTR) टिंबर ट्रेल में आधा दर्जन से अधिक सैलानी फंसे
रेस्क्यू टीम ने एक सैलानी को रस्सी के सहारे नीचे पहाड़ों पर उतारा
बाकी सैलानियों का रेस्क्यू भी जारी है
सन 1992 में भी इसी प्रकार कई सैलानी ट्राली में फंस गए थे
जिन्हें सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से 3 दिनों के रेस्क्यू ऑपरेशन में नीचे उतारा था
उस समय ट्राली से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी