हरियाणा में महिला भाजपा नेता सोनाली फोगाट का संदिग्ध हालात में निधन हो गया है। बताया गया कि उन्हें गोवा में दिल का दौरा पड़ा है जहां वे कुछ लोगों के साथ गई हुई थीं।
सोनाली फोगाट (42) टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं। सोनाली ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा और हार गई थीं। मालूम हो कि भाजपा ने सोनाली को 2019 के चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह चुनाव हार गईं थी। सोनाली के सामने तब कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे। सोनाली ने कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी। वे अपने हलके में शेरनी कहलाती थीं। मौत की वजह क्या रही, अभी क्लीयर नहीं हो रहा। सोशल मीडिया साइट्स पर हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी जा रही है।