पंचकूला के नए DCP सुरिंदर पाल सिंह ने सोमवार को अपना पद संभाल लिया है। उन्होंने कहा की ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष जोर दिया जायेगा। इनके साथ ही नशे की रोकथाम को लेकर भी पुलिस मुस्तैदी से काम करेगी। साइबर क्राइम को रोकने के लिए भी लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले IPS मोहित हांडा लम्बे समय तक इस पद पर रहे।