खुशियां देने का बहाना चाहिए। जी हां, ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जब बेटे ने मां जोकि टीचर थी और गुरु पूर्णिमा के दिन 13 जुलाई को रिटायर हुई, को खुशी देने के लिए हेलीकाप्टर किराए पर लिया। संयोग से बेटा पायलट की ट्रेनिंग ले रहा है हेलीकाप्टर की उड़ान का आनंद पिता को भी साथ ही दिया।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिले में टीचर के पद से रिटायर हुई एक मां को उसके ट्रेनी पायलट बेटे ने अनोखा गिफ्ट दिया है. इस पायलट बेटे ने दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाकर अपने मम्मी-पापा को ‘जॉय राइडÓ करवाई। इसके अलावा बेटे ने मां को एक लग्जरी गाड़ी भी गिफ्ट की है। इलाके के लोग मां को बेटे की ओर से दिये गये हवाई राइड रूपी गिफ्ट की खूब सराहना कर रहे हैं।