देश के दुश्मनों के खिलाफ 1999 में हुए आप्रेशन विजय में शहीद हुए पंचकूला के का शहीदी दिवस शनिवार को यहां सेक्टर-8 में शहीद संदीप सागर की याद में बने स्मारक पर शौर्य और मातम के मिले-जुले माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर विधायक और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर कुलभूषण गोयल , सेक्टर-8 की वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.पी. मल्होत्रा समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों व परिजनों विशेषकर मां जी रक्षा सागर और बहन अंजलि मडिय़ा ने शहीद मेजर संदीप के धड़ तक बने बुत पर फूल चढाकर उनके बलिदान को याद किया।