पंचकूला। हरियाणा पुलिस के लिए गमगीन खबर है। पंचकूला स्थित महिला पुलिस स्टेशन की प्रभारी नेहा चौहान की मौत हो गई है। उनकी डेथ रोड एक्सीडेंट में हुई और ये एक्सीडेंट महाराष्ट्र के वर्धा एरिया में शनिवार की तड़के हुआ बताया जा रहा है। वे अपनी टीम के साथ सरकारी बोलेरो जीप में रेड के लिए गई हुई थीं और वो जीप एक ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में जीप सवार अन्य कर्मचारियों को चोटें आई हैं। पंचकूला पुलिस से इस हादसे की पुष्टि हो गई, तभी खबर दी जा रही है। बताया गया कि नेहा के परिवार में पति सहित छोटे-छोटे बच्चे हैं। अब पंचकूला से पुलिस पार्टी वर्धा के लिए रवाना की गई जो सारे घटनाक्रम पर अपनी रिपोर्ट देगी और नेहा चौहान के शव को लाने के साथ अन्य जख्मी पुलिस कर्मचारियों को भी लेकर आएगी।