चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया कि मानसून 30 जून से 2 जुलाई के बीच ट्राइसिटी में दस्तक देगा और इस बार ठीक-ठाक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। उन्होंने कहा कि 27 जून से प्री मानसून का असर दिखना शुरू हो जाएगा। कई दिनों के मुकाबले शहर में वीरवार का दिन ज्यादा गर्म महसूस किया गया। पूरे दिन तेज धूप रही, जिसकी वजह से शहर के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई। गर्मी का यह दौर 26 जून तक जारी रहेगा। इसके बाद प्री मानसून की वजह से बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है। इसके कुछ ही दिन बाद शहर में मानसून दस्तक दे देगा।