पंजाब सरकार जल्द ही शामिल करने जा रही है 10 सीटर चार्टर निजी जेट विमान

0
16
A private white jet airplane sitting on the runway with a mystical starry night sky.

एक खबर सुनने को मिल रही और वो ये पंजाब सरकार जल्द ही हवाई सेवाओं के बेड़े में 10 सीटर निजी जेट विमान शामिल करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से एयर चार्टर सेवा मुहैया कराने वालों से मांगी गई प्रपोजल्स पहुंच चुकी हैं। अब तकनीकी तौर पर जांच पड़ताल के बाद आगे का फैसला लिया जा सकता है।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि सरकार खर्चा बढ़ाने जा रही है और विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए बहुत से वादों को पूरा करने में अभी पीछे चल रही है। प्रदेश के लोग भी इंतजार में है कि आम आदमी पार्टी ने सरकार तो बना ली अब वादे भी पूरे करे।