चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा विभाग ने महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए मिलने वाली चाइल्ड केयर लीव पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसके लिए विभाग ने स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं और स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए आदेश जारी किए लेकिन ये आदेश कब तक लागू रहेंगे, इस बारे में स्पष्ट नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग में अगले आदेश तक ये रोक जारी रहेगी। एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन के हवाले से जारी आदेशों में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षाओं के दौरान कामकाज बढऩे और दफ्तर में स्टाफ की कमी के कारण किसी भी महिला कर्मचारी को चाइल्ड केयर लीव नहीं दी जाएगी।