चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अगस्त को यहां चंडीगढ़ से सटे और मोहाली जिले के मुल्लांपुर पर में टाटा के कैंसर हास्प्टिल के शुभारंभ के मद्देनज़र संबंधित रोड अभी से पुलिस ने आम आवाजाही के लिंए बंद कर दी है। सो आप सोचकर ही उस रूट पर जाएं, परेशानी पैदा हो सकती है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आयोजन स्थल से आधा किलोमीटर पहले ही आवाजाही बंद कर दी गई है।
दरअसल 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेडिसिटी में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। आयोजन के लिए 10 फीट ऊंचा तैयार किया मंच तैयार किया जा रहा है।