जब मौत लिखी हो तेा कोई बचा नहीं सकता और जब जान बचनी हो तो कोई मार नहीं सकता। जी हां, पानीपत जिले में शुक्रवार की सुबह हरियाणा पुलिस के एक थानेदार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कारण बहुत मामलूी रहा। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की सुबह हरियाणा के पानीपत जिले की बिशन स्वरूप कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से थानेदार ईश्वर सिंह की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 52 साल बताई गई है। हुआ यूं कि आज सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर ड्यूटी इंचार्ज ईश्वर सिंह सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव को उठवाकर एक ऑटो में लाद कर लोकल सिविल अस्पताल भिजवाया ताकि आगे पोस्टमार्टम आदि करवाया जा सके। इस के बाद पुलिस टीम वहां से रवाना होने लगी और सहयोगी पुलिसकर्मियों ने एसआई ईश्वर सिंह को बाइक पर चलने को कहा, परंतु वे नजदीक ही अपना घर होने का कहकर पैदल ही रेलवे ट्रैक को क्रास करने लगे। इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन आई और एसआई ईश्वर सिंह उसकी चपेट में आ कर जान गवां बैठे। symbolic photo
Home लिखी को कौन टाल सकता है…..थानेदार की हुर्ए दर्दनाक मौत