आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का वितरण नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने विजेताओं को सम्मानित किया. एक्ट्रेस कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी अपना अवार्ड लेने पहुंचे.
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) का वितरण आज दिल्ली में किया. दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajinikant) को दादा साहब पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने उपराष्ट्रपति के हाथों चौथी बार नेशनल फिल्म पुरस्कार लिया. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए दिया गया है. इसके साथ ही कंगना को तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस और एक बार बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिल चुका है. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बार नेशनल अवार्ड लेने का श्रेय एक्ट्रेस शबाना आजमी को है. उन्हें अब तक पांच बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. हिन्दी फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी बेस्ट एक्टर का आवर्ड लेने पहुंचे. उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘भोंसले’ के लिए दिया गया है. हालांकि, इस बार मनोज बाजपेयी को यह अवार्ड साउथ एक्टर धनुष से साझा करना पड़ा.