पंचकूला। नगर निगम पंचकूला ने वीरवार को संपन्न निगम हाऊस की मीटिंग में साल 2024-25 के लिए 256 करोड़ रूपए का बजट पास कर दिया। चालू साल का बजट 217 करोड़ रूपए का था। बजट मीटिंग की अध्यक्षता मेयर कुलभूषण गोयल ने की। निगम कमिश्रर सचिन गुप्ता समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे। मेयर ने नए वित्त वर्ष के एवज में प्रस्तावित खर्च और प्रस्तावित आमदनी का ब्यौरा दिया। बजट में लोकल लेवल पर आमदनी के अलावा भारत सरकार से विभिन्न मदों में ग्रंाट भी मिलती है। हाऊस को ये भी बताया गया कि अभी निगम के खजाने में कितना पैसा है। ये भी खुलासा किया गया कि निगम आमदनी को बढ़ाने के लिए किस स्तर के प्रयास कर रहा है।