मारुति सुजुकी ने वीरवार को नई ऑल्टो कार के10 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने पहले ही इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये में शुरू कर दी थी। नई ऑल्टो के10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को तो बदला ही गया है, साथ ही इंजन भी नया दिया गया है। बता दें कि मारुति ऑल्टो लगातार 16 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसे देश भर में 43 लाख से ज्यादा परिवार खरीद चुके हैं।
कंपनी का दावा है कि कार में लगा नया इंजन 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक की फ्यूल माइलेज देगा।
इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफ ोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रं ट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और रिवर्स पार्किं ग सेंसर के साथ पेश किया गया है।