चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेदबदल करते हुए 116 अफसरों को इधर से उधर किया है। इसमें 2023 बैच के एचएसीएस अफसरों को भी पोस्टिंग दी है। पंचकूला में तैनात कई अफसर भी बदल दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हरियाणा में १९ आईएएस समेत कुल 116 अफसर बदले गए या नई पोस्टिंग दी गई है। पंचकूला की बात करें तो प्रशासक एचएसवीपी पंचकूला सुजान सिंह की जगह अब वर्षा खांगवाल ने ली है जोकि अब तक एडीसी थीं। उनकी जगह डा. हरीश लगाए गए हैं। एसडीएम ममता शर्मा भी बदल दी गई हैं। उनकी जगह गौरव चौहान लगाए गए हैं। सिटी मजिस्टे्रट राजेश पूनिया का भी ट्रांस्फर किया गया है। एचएसवीपी में सेके्रटरी सतीश सिंगला की जगी मीनाक्षी राज ने ली है। नगर निगम में अतिरिथ्त आयुक्त रिचा राठी भी बदल दी गई हैं।