चंडीगढ़: मोहाली में पहला सरकारी लिवर इंस्टीट्यूट खुल गया है जिसका लोकार्पण सीएम भगवंत मान ने वीरवार को किया। इसका नाम इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेस है। यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यूजीआई एंडोस्कोपी, फाईब्रोस्कैन, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और ईआरसीपी जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। मोहाली के फेज बी-1 में स्थापित यह संस्था हैपेटोलोजी के क्षेत्र में सुपर-स्पेशलिटी केयर, प्रशिक्षण और अनुसंधान संबंधी अति-आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है। इसमें 80 डॉक्टर, 150 स्टाफ नर्सें और 200 ग्रुप-डी कर्मचारियों समेत 450 के करीब स्टाफ होगा। यह संस्था टेली-मेडिसिन सेवाओं के जरिये राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों तक पहुंच बनाएगी।