चंडीगढ़। कालका का सिविल अस्पताल अगले कुछ समय में नई जगह बनेगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज दी। उन्होंने कहा कि कालका के नागरिक अस्पताल को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है व भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया विचाराधीन है। उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में कहा कि सीईटी का टेस्ट 5, 6 और 7 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा आयोजित करवाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।