चंडीगढ़: चंडीगढ़ व आसपास के बाशिंदों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे ने कालका से शिमला के बीच चलने वाली टाय ट्रेन तकरीबन ढाई महीने बाद मंगलवार से फिर से चला दी है। ये ट्रेन बड़ी डिमांड में रहती परंतु बीते 10 जुलाई को मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रैक जगह से जगह से डैमेज हो जाने के बाद टे्रन को बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार, अब ट्रैक हरेक जगह ठीक कर दिया गया और पूरी तरह से निरीक्षण और सेफ्टी का जायजा लेने के बाद अब फिर से चलाई गई है। कालका से शिमला तक पुल नंबर 800 से गुजरने वाली एक विशेष ट्रेन का परीक्षण 2 अक्तूबर को किया गया जोकि पूरी तरह से सफल रहा। इसलिए विश्व धरोहर कालका-शिमला सेक्शन पर 3 अक्तूबर से ट्रेन सेवा को बहाल कर दिया गया है।