पंचकूला। हरियाणा विधासभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां सेक्टर-७ में भव्य रोड शो निकाला। ये रोड शो अंबाला लोकसभा सीट के लिए भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में निकाला गया। इस मौके पर परिवहन मंत्री असीम गोयल व बंतो कटारिया भी नड्डा के साथ फूल मालाओं से सजे वाहन में मौजूद थे। हालांकि रोड शो डीसी मॉडल स्कूल के सामने से सेक्टर-7/8 के लाइट प्वाइंट तक ही था लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने वाला था। ज्ञानचंद गुप्ता समेत कई नेता कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए पैदल साथ चले।