iPhone यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर्स को रोलआउट किया गया है। इससे आने वाले दिनों में WhatsApp मैसेजिंग करना आसान हो जाएगा। बता दें कि WhatsApp की ओर से पिछले साल दिसंबर में Apple जैसे इमोजी फीचर को रोलआउट किया गया था। जिसे अवतार के नाम से जाना जाता है। यह एक कस्टमाइज फोटो फीचर है, जिसे अवतार स्टाइल में कस्टमाइज कर पाएंगे। यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर को कैरेक्टर के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इन कस्माइज अवतार को फनी तरीके से दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ साझा कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है। अब iPhone यूजर्स अपना WhatsApp अवतार बना पाएंगे। इसके लिए WhatsApp पर 36 कस्टमम प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा कई अलग-अलग इमोशन्स और एक्शन दिए गए हैं। यह फीचर Apple के Bitmoji और Memoji की तरह है।