27.5 C
Chandigarh
Sunday, October 1, 2023

अलाटी इसे दिवाली गिफ्ट ही मानें: इस्टेट आफिस की फाइलें आईटी विंग में जाने का झंझट खत्म हुआ अब

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

आईटी विंग अब सिस्टम को मेंटेन करेगा। फाइलों की पेंडेंसी कम होने से अलाटी हैरेस नहीं होंगे

कपिल चड्ढा, पंचकूला। इसे दिवाली गिफ्ट ही समझें एचएसवीपी के अलाटी। एचएसवीपी मुख्यालय ने आईटी विंग के ‘पर कतरÓ दिए हैं जो रेजीडेंशियल व कमर्शियल पीपीएम (प्लाट एंंड प्रापर्टी मैनेजमेंट) के मामले में बेवजह प्रदेश के इस्टेट आफिसर्स और जोनल प्रशासकों का ‘बॉसÓ बना हुआ था जबकि एचएसवीपी एक्ट के तहत जवाबदेही ईओ व प्रशासक की थी।
मुख्यालय ने अब तय किया है कि इस्टेट आफिसर्स और जोनल प्रशासक जिन कामों के लिए खुद अधिकृत हैं, वो सभी काम वे अपने लेवल पर अपनी जिम्मेवारी पर ही निपटाएंगे, उनकी फाइलें आईटी विंग में नहीं आएंगी।  जानकारी के अनुसार, मुख्यालय ने तय किया है कि आईटी विंग पीपीएम संबंधी करेक्शन की फाइलों को डील नहीं करेगा जैसा कि अर्से से करता आ रहा था।
सिस्टम आफिसर यानी आईटी विंग के मुखिया हर किस्म की टेक्रीकल सपोर्ट यानी पीपीएम इश्यूज़ को रिजाल्व कराने के लिए इस्टेट आफिसर्स और जोनल प्रशासक के साथ उपलब्ध रहेंगे। साथ ही ये भी क्लीयर किया गया है कि अप्रूविंग अथॉरिटी अपने यहां की गई पीपीएम संबंधी करेक्शन के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार होंगे। हां, ये जरुर है कि पीपीएम के काम संबंधित नोडल ब्रांच के तौर पर 2 प्रतिशत केसेज़ को एचएसवीपी मुख्यालय स्तर पर रैंडम वैरिफाई किया जाएगा।
मुख्यालय ने टेक्रीकल सपोर्ट एंड डेटा करेक्शन इश्यूज़ विषय पर जारी चि_ी में क्लीयर कर दिया है कि पीपीएम संबंधी करेक्शन के लिए कौन अधिकारी के पास ओरिजनल पॉवर्स और कौर अप्रूविंग अथॉरटी होगा। बता दें कि कंपनी/फर्म व इंस्टीट्यूशनल प्लाट्स के डायरेक्टर्स/पार्टनर्स के मामले में नाम एैड करने या काटने अथवा स्पेलिंग्स ठीक करने आदि के लिए फाइलें अभी अर्बन ब्रंाच/ मुख्यालय स्तर पर आएंगी। ओरिजनल पॉवर्स भी मुख्यालय के पास ही हैं।

एचएसवीपी में आईटी विंग का मूल काम शुरु में सिस्टम को मेंटेन करना ही था। कुछ साल पहले मौके की सक्षम अथारिटी ने आईटी विंग को ये अधिकार भी दे दिया कि प्रदेश भर से इस्टेट आफिसेज़ की फाइलें तकनीकी कारणों से जो प्रशासक के पास जातीं, उन्हें आईटी के रिकार्ड में करेक् शन करने के लिए मंगवा सकते हैं।  लेकिन आईटी विंग ने ईओ व प्रशासकों को ही पुराने रेफें्रस उठाकर जवाब-तलब करना शुरु कर दिया था जबकि कानूनी रूप से जवाबदेह ईओ व प्रशासक ही हैं न कि आईटी विंग। इससे अलाटियों की हैरेसमेंट बढऩे लगी क्योंकि फाइलों की पेंडेंसी बढ़ गई थी।   खैर…अब सीए के आदेश से सारी बातें स्ट्रीम-लाइन हो गई हैं।

ये लिखा है जारी चिट्ठी मे

एचएसवीपी मुख्यालय की प्रदेश में सभी प्रशासकों व इस्टेट आफिसर्स को जारी चि_ी में साफ लिखा गया है कि ….सिस्टम आफिसर शेल बी प्लेस्ड बाय जोनल एडमिनिस्ट्रेटर्स , इस्टेट आफिसर्स लेवल एंड दे शेल अपडेट द पीपीएम(प्लाट एंड प्रापर्टी मैनेजमेंट) फ्रॉम जोनल लेवल और ईओ लेवल एंड नो फाइल विल कम टू हेड क्वार्टर फॉर करेक् शन ऑफ पीपीएम इन आईटी सेल। द इस्टेट आफिसर्स एंड जोनल एडमिनिस्ट्रेटर्स ऑफ एचएसवीपी शेल बी इम्पॉवर्ड टू करेक्ट द पीपीएम एप्रूव्लस मेंशन्ड इन द लिस्ट एट देयर लेवल।  यानी आईटी विंग की दखलअंदाजी हुई बंद जो एचएसवीपी एक्ट में कहीं दर्ज थी ही नहीं।

- Advertisement -

Latest Articles

किसानों ने लालड़ू में गांव सरसीनी के पास चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे को जाम किया

चंडीगढ़: मांगों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के नेतृत्व में इलाके के किसानों ने शुक्रवार को लालड़ू में गांव सरसीनी के...

पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया कांग्रेस विधायक खैरा को

चंंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान की सरकार पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडि़ंग ने पक्षपात रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए काग्रेस विधायक...

मोदी ने भाजपा, दिल्ली मुख्यालय में महिला कार्यकर्ताओं के पैर भी छुए

चंडीगढ़: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद शुक्रवार को भाजपा ने दिल्ली मुख्यालय में जश्न...

पंजाब: सीएम भगवंत मान ने लॉन्च किया अपना व्हाट्सएप चैनल,

चंडीगढ़:  जमाना सोशल मीडिया का है और हरेक राजनीतिक पार्टी, धार्मिक व सामाजिक संस्था से जुड़ा कोई ही व्यक्ति होगा जो अपनी ब्रांडिंग यानी...

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के पिता प्रोफेसर बीसी वर्मा का निधन

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा के पिता प्रोफेसर बीसी वर्मा का निधन हो गया है। आज यानी मंगलवार को उनका संस्कार आज...

You cannot copy content of this page