केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक ट्रक और ट्रैक्टर भी. इलेक्ट्रिक गाड़ियों से प्रदूषण कम होगा और आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मिला है. अब देश की सड़कों में काफी सुधार देखने को मिला है. भारत दुनिया की नंबर-1 ऑटो इंटस्ट्री बनेगा. सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है. Electric वाहनों और ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘ऊर्जा का आयात नहीं निर्यात करने वाले देश बनेगा भारत.’